Bastar के कवरगट्टा इलाकों में 40 साल बाद Republic Day पर लहराएगा तिरंगा
बीजापुर (छत्तीसगढ़), 25 जनवरी - बस्तर में करीब चार दशक तक समांतर सरकार का दंभ भरने वाले माओवाद संगठन की नींव अब कमज़ोर पड़ने लगी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्च 2026 तक नक्सलवाद के अंत पर दिए बयान के बाद से बस्तर में सुरक्षा बल फॉरवर्ड बेस के जरिए पीएलजीए के कोर इलाकों पर कब्जा कर रहे हैं। ऐसे में परिणामस्वरूप कभी बस्तर में फैला माओवाद का साम्राज्य अब सिकुड़ चुका है। 40 साल तक कवरगट्टा इलाकों में काला झंडा फहरता था लेकिन अब गणतंत्र दिवस पर यहां शान से तिरंगा लहराएगा।
#Bastar
# कवरगट्टा
# Republic Day
# तिरंगा