76वें गणतंत्र दिवस पर शिवराज सिंह चौहान ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
नई दिल्ली, 26 जनवरी - 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "सभी को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। भारत लोकतंत्र की जननी है, अनादिकाल से यहां गणराज्य रहे हैं और गणतंत्र, जनतंत्र का उदय हुआ है। जब संविधान निर्माताओं ने संविधान बनाया था तब उनकी कल्पना यह थी कि 5 साल में एक बार चुनाव होंगे और लोकसभा व विधानसभा चुनाव एक साथ ही होते थे लेकिन बाद में परिस्थितियां ऐसी बनी कि चुनाव अलग-अलग होने लगे। आज स्थिति यह है कि हर 6 महीने में चुनाव हो ही जाते हैं इसलिए अब जरूरत है कि देश में लोकसभा व विधानसभा के चुनाव एक साथ हों।
#गणतंत्र दिवस
# शिवराज सिंह चौहान
# राष्ट्रीय ध्वज