हरिद्वार में मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
हरिद्वार (उत्तराखंड) , 29 जनवरी 2025, (एएनआई) माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं, जो कि बहुत ही विशेष मानी जाती है। आज यानी 29 जनवरी को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है। इस बार की मौनी अमावस्या बेहद खास है। धार्मिक मान्यता है कि मौनी अमावस्या के दिन नदी का जल अमृतमय हो जाता है, इसलिए इस दिन स्नान करने का खास महत्व माना जाता है। इसी कड़ी में हरिद्वार में मौनी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने पवित्र गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने दीपदान किया।
#हरिद्वार में मौनी अमावस्या