अब दिल्ली के माहौल से साफ है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है- केजरीवाल
नई दिल्ली, 3 फरवरी - AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अब दिल्ली के माहौल से साफ है कि आम आदमी पार्टी ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भारतीय जनता पार्टी अपनी सबसे बुरी हार की ओर बढ़ रही है। तो जाहिर है भारतीय जनता पार्टी कुछ भी करेगी। भाजपा के अंदर से खबर आ रही है कि वो दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करने जा रहे हैं। सारे कानून और संविधान को ताक पर रखकर दिल्ली पुलिस को गुंडागर्दी पर उतारा जाएगा। वो अपने गुंडों का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए करेंगे, सब कुछ करेंगे। लेकिन सबसे खतरनाक बात जो सामने आ रही है वो ये है कि वो आपके पास आएंगे, खास तौर पर हमारे गरीब तबके के पास, वो आपको पैसे देंगे। वो कहेंगे कि वो चुनाव आयोग से हैं और कहेंगे कि आप अपना वोट इस बॉक्स में डाल दें। सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि चुनाव आयोग आपके घर जाकर वोटिंग नहीं करवाता है। इस बहकावे में मत आइए, ये झूठ है, ये धोखा है। अगर वो आपकी उंगली पर काला निशान लगाते हैं, तो बिल्कुल मत लगाइए।