फरवरी अब तक काफी गर्म , वीकेंड से तापमान में फिर इजाफा होगा
नई दिल्ली, 14 फरवरी - इस बार की फरवरी अब तक काफी गर्म रही है। खास तौर पर 9 से 11 फरवरी के दौरान तापमान काफी अधिक रहा। तेज हवाओं की वजह से इसमें फिलहाल कुछ कमी आई है। पूर्वानुमान के अनुसार वीकेंड से तापमान में फिर इजाफा होगा। 19 फरवरी तक गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अधिकतम तापमान 30 से 31 डिग्री के आसपास रह सकता है।
#फरवरी