अमेरिका से एक नहीं 15 और 16 फरवरी को डिपोर्ट किए भारतीयों के दो और विमान पहुंचेंगे अमृतसर एयरपोर्ट
अटारी (अमृतसर), 14 फरवरी (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह) - अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के कुछ ही दिनों बाद ही 15 और 16 फरवरी को डिपोर्ट किए जाने वाले 278 भारतीय नागरिकों की सूची जारी कर दी गई है।
#अमेरिका से एक नहीं 15 और 16 फरवरी को डिपोर्ट किए भारतीयों के दो और विमान पहुंचेंगे अमृतसर एयरपोर्ट