अमेरिका से निर्वासित एक युवक को पुलिस ने पहुंचाया अपने घर
फगवाड़ा (कपूरथला), 16 फरवरी (हरजोत चाना)- नजदीकी गांव किरपालपुर निवासी अंकुश कुछ महीने पहले हॉलैंड से डंकी लगाकर अमेरिका गया था। आज सुबह उसे सतनामपुरा पुलिस द्वारा घर पहुंचाया गया। परिवार के सदस्य उससे मिलकर भावुक हो गए।
#अमेरिका
# पुलिस