सिर्फ हमदर्दी दिखाने से कुछ नहीं होगा, सरकारों को इन युवाओं के पुनर्वास के लिए प्रयास करने चाहिए- ज्ञानी हरप्रीत सिंह

तलवंडी साबो, 16 फरवरी (रणजीत सिंह राजू)-  अमेरिका से लगातार डिपोर्ट किए जा रहे युवाओं के समर्थन में उतरते हुए तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए गए सिंह साहिब ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह अच्छी बात है कि पंजाब के मुख्यमंत्री और एक केंद्रीय मंत्री अमृतसर हवाई अड्डे पर निकाले जा रहे युवाओं को गले लगाने गए, लेकिन सिर्फ हमदर्दी दिखाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि सरकारों को इन युवाओं के पुनर्वास के लिए प्रयास शुरू करने चाहिए। जारी एक बयान में ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि वापस लौटे अधिकतर युवा कर्ज लेकर या अपनी जमीनें बेचकर गए थे और अब वापस लौटने पर उन पर अपने कर्ज चुकाने के साथ-साथ अपने घर का खर्च चलाने का भी दबाव रहेगा। अब सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि पंजाब और केंद्र सरकारें उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें जो युवाओं की जान जोखिम में डाल रहे हैं। सिंह साहिब ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के उस बयान से सहमति जताई जिसमें उन्होंने कहा था कि अमृतसर साहिब को निर्वासन केंद्र में तब्दील नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने केंद्र के इस तर्क को भी खारिज कर दिया कि यहां विमान सिर्फ इसलिए उतारे जा रहे हैं क्योंकि अमृतसर साहिब अमेरिका के नजदीक है। सिंह साहिब ने कहा कि यदि अमृतसर साहिब वास्तव में नजदीक है तो मुख्यमंत्री की मांग के अनुसार यहां से अमेरिका और कनाडा के लिए सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की भी अनुमति दी जानी चाहिए।

#ज्ञानी हरप्रीत सिंह