मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से लगी आग, 3 लोग घायल 

मुंबई, 9 मार्च - मुंबई के मरोल इलाके में गैस पाइपलाइन में लीकेज की वजह से आग लग गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को नजदीकी ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान एक कार, रिक्शा और बाइक जलकर राख हो गए।

#मुंबई
# मरोल
# गैस पाइपलाइन
# आग