महात्मा गांधी का नाम योजना से निकालना सरकार ने ये बहुत गलत किया है- सुप्रिया सुले
मुंबई (महाराष्ट्र), 20 दिसंबर - NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने VB-G-RAM-G बिल पास होने पर कहा, "हमने इसका कड़ा विरोध किया है। महात्मा गांधी का नाम योजना से निकालना सरकार ने ये बहुत गलत किया है और जिस तरह से आगे इस योजना को चलाया जा रहा है, वह भी गलत है। अब पैसा कम आएगा, ये बहुत गलत बात है। हम इस योजना के खिलाफ संसद में भी लड़ते रहे और आगे भी लड़ते रहेंगे।
#महात्मा गांधी
# सुप्रिया सुले

