अमृतसर रूरल पुलिस ने हथियार और ड्रग्स के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार
राम तीर्थ (अमृतसर), 20 दिसंबर (धरविंदर सिंह औलख) - अमृतसर रूरल पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी मिली जब स्पेशल सेल अमृतसर रूरल ने दो आरोपियों को 4 पिस्टल, 24 जिंदा राउंड, 1 kg अफीम और 25 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुखराज सिंह उर्फ जोबन पुत्र अवतार सिंह, निवासी जोंस मुहार, थाना अजनाला और जसकरण सिंह पुत्र बूटा सिंह, निवासी जोंस मुहार, थाना अजनाला के रूप में हुई है, जिनके पास से 2 पिस्टल ग्लॉक (9 mm), 2 पिस्टल (.30 बोर), 24 जिंदा राउंड (20 राउंड .30 बोर, 04 राउंड 9 mm), 1 kg अफीम, 25 ग्राम हेरोइन, 02 मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
यह कार्रवाई स्पेशल सेल अमृतसर रूरल की टीम ने श्री सुहैल मीर सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, ज़िला अमृतसर रूरल के गाइडेंस में और आदित्य वारियर SP (D) और गुरिंदरपाल सिंह DSP (D) की लीडरशिप में की। स्पेशल सेल की टीम गाँव बोपाराय बाज सिंह में नए बने पुल के पास नाका लगाकर चेकिंग कर रही थी, तभी गाँव खुरमानिया की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। जब पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, तो मोटरसाइकिल पर सवार युवक भागने लगे। तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने दोनों युवकों को पकड़ लिया। इस बारे में थाना लोपोके में केस नंबर 331 तारीख 18.12.2025 को NDPS एक्ट की धारा 18/21/25/29/61/85 और आर्म्स एक्ट की धारा 25(8)-54-59 के तहत केस दर्ज किया गया और आगे की जांच की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के पिछले और पिछले लिंक्स की अच्छी तरह से जांच की जा रही है और जांच के दौरान जिस किसी की भी संलिप्तता सामने आएगी, उसके खिलाफ कानून के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

