पुलिस द्वारा फाय.रिंग और फिरौती मांगने वालों का एन.काउंटर

अजनाला, गग्गोमहल, 14 दिसंबर (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों/बलविंदर सिंह संधू) - बॉर्डर इलाके में बिजनेसमैन और आम लोगों से फिरौती मांगने और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो गैंगस्टरों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। बॉर्डर के गांव चाहरपुर के पास एनकाउंटर वाली जगह का जायजा लेने पहुंचे DIG बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने बताया कि दिलराज सिंह नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद उसने बताया था कि अजनाला इलाके में लोगों से फिरौती मांगने वाले 2 गैंगस्टर आज भी किसी फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले हैं। पुलिस ने जब ट्रैप लगाकर कार में आ रहे 2 युवकों को रोका तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस की फायरिंग में दोनों युवक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ये दोनों युवक विदेश में बैठे अपने दोस्तों के कहने पर फिरौती मांगने और फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। DIG संदीप गोयल ने आगे बताया कि उनके पास से 2 पिस्तौल भी बरामद हुई हैं।

#पुलिस द्वारा फाय.रिंग और फिरौती मांगने वालों का एन.काउंटर