शिरोमणि अकाली दल (पुनर् सुरजीत) की वर्किंग कमेटी की मीटिंग शुरू
चंडीगढ़, 20 दिसंबर (अवतार सिंह) – शिरोमणि अकाली दल (पुनर् सुरजीत) की वर्किंग कमेटी की मीटिंग, प्रेसिडेंट ज्ञानी हरप्रीत सिंह की अध्यक्षता में पीपल कन्वेंशन सेंटर 36, चंडीगढ़ में शुरू हो गई है, जिसमें गुर प्रताप सिंह वडाला, परमिंदर सिंह ढींढसा, बीबी जागीर कौर, प्रेम सिंह चंदूमाजरा, इकबाल सिंह झूंडा, सुरजीत सिंह रखड़ा, संता सिंह उम्मेदपुरी, सुच्चा सिंह छोटेपुर और भाई मंजीत सिंह आदि मौजूद हैं।
#शिरोमणि अकाली दल

