भतीजा, भतीजी और उसके  साथी ने मांगी  फिरौती गिरफ्तार

 
श्री मुक्तसर साहिब, 24 मार्च (रणजीत सिंह ढिल्लों) - जिला पुलिस प्रमुख डॉ. अखिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बठिंडा रोड निवासी परमजीत सिंह को  धमकी भरी फिरौती की कॉल आई थी , जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने 25 लाख रुपये की मांग की और रकम न देने पर उसे जान से मारने की धमकी दीथी । उन्होंने बताया कि पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर काम करते हुए शिकायतकर्ता के नजदीकी मकान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक भतीजा, भतीजी और उसका साथी शामिल है।

#भतीजा
# भतीजी