भारत एक शांतिप्रिय देश है- नीरज कुमार
पटना, 18 मई - JDU नेता नीरज कुमार ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर को प्रदर्शित करने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल पर कहा, "कश्मीर के पहलगाम में आतंकी, दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया। हमारी सेना ने चंद मिनटों में आतंकी किलों को ध्वस्त कर दिया। ये संदेश दुनिया को देना जरूरी है। भारत एक शांतिप्रिय देश है। ये जरूरी है कि दुनिया को पता चले कि पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद किस तरह से अपने पड़ोसी देश के जीवन को परेशान कर रहा है, ये दुनिया को बताना जरूरी है।
#भारत
# नीरज कुमार