देश के अंदर दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश का हिस्सा तीसरे नंबर पर है- मोहन यादव
भोपाल, 18 मई - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रवींद्र भवन में आयोजित मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के अभिनंदन समारोह में कहा, "देश के अंदर दूध उत्पादन में मध्य प्रदेश का हिस्सा तीसरे नंबर पर है और हम अभी 9% दूध उत्पादित कर रहे हैं। पहले केवल कारखाने वालों को बिजली के बिल, रजिस्ट्री और अलग-अलग प्रकार के टैक्स की छूट मिला करती थी लेकिन हमने कहा कि यदि रोजगार देने वाले उद्योग यहां आते हैं तो प्रति लेबर 5,000 से ऊपर तक की मदद हम करेंगे।
#देश
# दूध
# मध्य प्रदेश
# मोहन यादव