अटारी सीमा पर पर्यटकों द्वारा गिद्दा-भंगड़ा के साथ नाचते हुए ध्वजारोहण समारोह शुरू
अटारी, अमृतसर, 20 मई (राजिंदर सिंह रूबी/गुरदीप सिंह) - बीएसएफ ने आज शाम भारत की अटारी सीमा पर ध्वजारोहण समारोह फिर से शुरू किया। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में अटारी सीमा पर पहुंचे। बीएसएफ ने पहले की तरह आज भी अटारी सीमा पर शाम 4 बजे से देशभक्ति के गीत तथा पंजाबी व हिंदी फिल्मों के गाने बजाकर सैकड़ों पर्यटकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर पर्यटकों ने हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाकर, नाच-गाकर, गिद्दा-भंगड़ा करके मनोरंजन किया और फिर रिट्रीट समारोह पुनः शुरू हो गया। इस बीच, पर्यटकों, जिनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे थे, ने देश का राष्ट्रीय ध्वज थामे अटारी सीमा पर दौड़कर अपनी देशभक्ति की भावना दिखाई।
#अटारी सीमा पर पर्यटकों द्वारा गिद्दा-भंगड़ा के साथ नाचते हुए ध्वजारोहण समारोह शुरू