अभिनेता मुकुल देव का निधन, 54 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस  

मुंबई, 24 मई - बॉलीवुड कलाकार मुकुल देव का आज निधन हो गया। उन्होंने 54 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। आपको बता दें कि मुकुल देव ने फिल्म 'सन ऑफ सरदार' में अहम भूमिका निभाई थी। उनकी करीबी मित्र और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने सोशल मीडिया पर इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “RIP”। मुकुल देव आखिरी बार हिंदी फिल्म दिव्या दत्ता के साथ ‘अंत द एंड’ में नजर आए थे। वे अभिनेता राहुल देव के छोटे भाई हैं।

#अभिनेता मुकुल देव