उत्तर प्रदेश: पति के द्वारा अपनी पत्नी पर तेजाब फेंकने का मामला
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश), 24 मई - एसीपी कवि नगर स्वतंत्र सिंह ने बताया, "आज थाना कवि नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि शास्त्री नगर चौकी अंतर्गत शास्त्री नगर चौराहे पर एक व्यक्ति द्वारा एक महिला पर तेजाब फेंक दिया गया है। पाया गया कि विश्वजीत करमाकर व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी पर तेजाब फेंक दिया गया है। इनकी पत्नी कुछ दिन पहले लापता हो गई थी, जिसके वापस आने के बाद व्यक्ति ने इस कर्तय को अंजाम दिया है। अभियुक्त को हिरासत में ले लिया है।
#उत्तर प्रदेश
# पति
# पत्नी
# तेजाब