आतंकवाद के खिलाफ हम अपने विचार दुनिया के सामने रखेंगे - सुप्रिया सुले
दिल्ली, 24 मई - सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के ग्रुप 7 की नेता और NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारा प्रतिनिधिमंडल आज रवाना हो रहा है। हमारा मिशन कल से शुरू होगा और हम आतंकवाद के खिलाफ अपने विचार दुनिया के सामने रखेंगे। हम कल दोहा में रहेंगे, उसके बाद हम दक्षिण अफ्रीका और इथियोपिया में रहेंगे और फिर काहिरा के रास्ते वापस लौटेंगे। हम 4 देशों की 10 दिवसीय यात्रा पर हैं। पहलगाम में जिस तरह से लोगों की हत्या की गई, उनके परिवार वाले उसे कभी नहीं भूल पाएंगे। वो जख्म कभी नहीं भरेंगे। पूरा विपक्ष एक साथ है। शरद पवार ने सर्वदलीय बैठक में कहा कि अगर राष्ट्रीय हित की बात है तो हम सरकार के साथ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक ऑपरेशन चल रहा है, तब तक संसद सत्र का समय नहीं है। इस प्रतिनिधिमंडल में मेरे साथ कांग्रेस के बड़े नेता जा रहे हैं। यह प्रतिनिधिमंडल भारत सरकार की ओर से है और हम उस ईमानदारी को बनाए रखेंगे।