सरकार विमल नेगी के मामले को दबाना चाहती है - जयराम ठाकुर

रामपुर (हिमाचल प्रदेश), 24 मई - शिमला SP द्वारा DGP पर लगाए गए आरोपों पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं हैरान हूं क्योंकि आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में SP ने DGP, मुख्य सचिव और ACS गृह के खिलाफ बातें कहीं और परोक्ष रूप से वह हाईकोर्ट पर भी निशाना साध रहे हैं। हमने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी कि अनुशासनात्मक बल का कोई व्यक्ति ऐसे लोगों और एजेंसियों के खिलाफ ऐसे आरोप लगाए। इस तरह की प्रेस कॉन्फ्रेंस अनुशासनहीनता का बड़ा उदाहरण है। इसके जरिए हम समझ गए हैं कि सरकार विमल नेगी के मामले को दबाना चाहती है। 

#सरकार विमल नेगी के मामले को दबाना चाहती है - जयराम ठाकुर