अब हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं - तेजस्वी यादव

पटना,  25 जून - राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हम काम करने वाले लोग हैं। हम लोगों ने अपनी 17 महीनें की सरकार में आरक्षण की सीमा बढ़ाई, जाति आधारित जनगणना करवाई। जब हमने 65% आरक्षण किया तो इन्हीं भाजपा के लोगों ने आरक्षण को रोका और कोर्ट जाने का काम किया। अभी भी नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं। अब हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं। उनसे बिहार संभाला नहीं जा रहा है। दिन दहाड़े दुष्कर्म हो रहे हैं, गोलियां चल रही हैं लेकिन कार्रवाई किसी पर नहीं हो रही है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है... नीतीश कुमार के राज में घूसखोरी एक परंपरा बन चुकी है। सब लोग परेशान हैं, बेरोजगारी से, महंगाई से, गरीबी से, पलायन से। बढ़-चढ़कर कुशवाहा समाज पार्टी से जुड़ रहा है। हमने पहले भी कहा था कि यदि कुशवाहा समाज एक कदम चलेगा तो तेजस्वी यादव चार कदम चलेगा।  हम मिलकर एक ऐसा नया बिहार बनाएंगे जहां बेरोजगारी खत्म हो, महंगाई खत्म हो, गरीबी खत्म हो, भ्रष्टाचार खत्म हो। 

#अब हमारे 'चाचा' नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं - तेजस्वी यादव