संगत मंडी के पास  नदी में मिला  बच्चे का शव 


संगत मंडी, (बठिंडा), 9 जुलाई (दीपक शर्मा) – संगत मंडी के पास कोटगुरु गाँव से होकर बहने वाली नदी में 10-12 साल के एक बच्चे का शव मिलने की खबर मिली है। मृतक बच्चे ने सिर्फ़ शॉर्ट्स पहने हुए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शव नदी में तैर रहा था, इसलिए जब आस-पास के किसानों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने उसे रोक लिया और तुरंत संगत थाने की पुलिस को सूचित किया।
संगत थाने की पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला और बठिंडा सहारा कार्यकर्ता संदीप द्वारा शव को बठिंडा के सिविल अस्पताल पहुँचाया गया है। यह भी बताया गया है कि बच्चा कल बठिंडा की सरहिंद नहर में नहाने गया था और नहर में डूब गया।
 

#संगत मंडी