विधायक राकेश कालिया और सीएम हिमाचल को फोन पर जान से मारने की धमकी
ऊना (हरपाल सिंह कोटला), 11 जुलाई - कांग्रेस के विधयाक राकेश कालीया और मुख्यमंत्री हिमाचल को सिक्ख फॉर जस्टिस संस्था की तरफ से फोन पर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की। हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िला की गगरेट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक राकेश कालिया और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को सिक्ख फार जस्टिस संस्था की तरफ से फोन कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। यह फोन विधयाक क़ो उस समय आया जब बह गगरेट विधानसभा में मैजूद थे इसके बाद विधायक द्वारा इस पूरे मामले को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में पंजीकृत करवाया कि दिनांक 10 जुलाई को यह अपने विधान सभा क्षेत्र गगरेट में मौजूद थे तो इन्हें इनके व्यक्तिगत फोन पर धमकी भरी कॉल आई तथा फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय सिख फॉर जस्टिस संस्था का प्रमुख होना वतलाया हैँ। धमकी दी कि हिमाचल वनेगा खालिस्तान व इन्हें व माननीय मुख्यमंत्री महोदय हिमाचल प्रदेश को जान से मारने की धमकी दी। एसपी ऊना अमित यादव ने बताया की पुलिस द्वारा मामला दर्ज़ कर आगामी जांच शुरू कर दी है।