हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है : सचिव डीसी राणा


शिमला, 25 जून -  हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक व राजस्व विभाग के विशेष सचिव डीसी राणा ने कहा, "कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह मंत्री से दिल्ली में मुलाकात की थी। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से कहा था कि हिमाचल प्रदेश की मौजूदा स्थिति पर गहन अध्ययन करने की आवश्यकता है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो रही हैं... इसी क्रम में गृह मंत्रालय ने एक टीम बनाई है जिसका काम हिमाचल प्रदेश में हो रही घटनाओं के मूल कारणों को जानना और वैज्ञानिक विश्लेषण के आधार पर इस समस्या का समाधान प्रस्तुत करना है... अब यह टीम हमारे प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेगी..

#हिमाचल प्रदेश