झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना पर प्रेमचंद बेरवा का बयान 

जयपुर, 28 जुलाई - राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा ने झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने की घटना पर कहा, "झालावाड़ की घटना बेहद दुखद है। मुख्यमंत्री ने इसका पूरा जायज़ा लिया है, हमारे शिक्षा मंत्री, सांसद, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वहां गई थी, जो भी कारण होगा, उसका पता लगाया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए मुख्यमंत्री ने रख-रखाव का पैसा 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया है। हम पूरा सर्वे करवा रहे हैं, मुख्यमंत्री भी इसे लेकर चिंतित हैं। 

#झालावाड़
# स्कूल
# प्रेमचंद बेरवा