सराज के आपदा प्रभावित लोगों के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भेजी राहत सामग्री

गोहर/हिमाचल प्रदेश, 30 जुलाई - (सुभाग सचदेवा) - सराज में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के लिए हमने अपने सभी 68 विधानसभा क्षेत्र के अपने भाजपा नेताओं से सराज के लिए मदद मांगी और हर विधानसभा क्षेत्र के हमारे कार्यकर्ताओं ने हमारे नेताओं ने दिल खोल के सराज के लिए मदद भेजी है। जिसमें राशन कंबल कपड़े बर्तन वह अन्य जरुरत का सामान भेजा गया। जिसे सराज के लोगों में वित्तरित किया गया है। बेशक यह बहुत छोटी सी मदद है नुकसान बहुत बड़ा है मगर फिर भी हम कोशिश कर रहे हैं ताकि सराज के लोगों का जीवन पटरी पर लाया जा सके। मगर प्रदेश सरकार हमारी इस मदद को भी रोकने का काम कर रही है। उन्होंने सिराज के आपदा प्रभावित लोगों से कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं आपके लिए एक शेल्टर होम बनाएं जाए जहां 8-10  परिवारों के लिए सामूहिक रूप से शैलटर होम बनाया जाए ताकि लोग वहां पर रह सके और जब सरकार की तरफ से इस जगह अलॉट होगी हालत ठीक होंगे तो आप अपना मकान अपनी जिंदगी को वहां से सुचारू करने के लिए उसका निर्माण कर सकें इसके लिए हमें कुछ जरूरी कार्यवाही करनी है जो हम कर रहे हैं। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विधायक सराज जयराम ठाकुर ने 30 प्रभावित परिवारों को  विभिन्न संस्थाओं से एकत्र राहत राशि से 25-25 हजार रुपए के चैक वितरित किए। 

#सराज के आपदा प्रभावित लोगों के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भेजी राहत सामग्री