मंडी ज़िले में 500 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं - जयराम ठाकुर
दिल्ली, 28 जुलाई - हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर कहा कि मैंने आज प्रधानमंत्री जी से बहुत विशेष मुद्दे पर बात करने का निवेदन किया था क्योंकि इस बार फिर हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। इसमें मंडी ज़िला बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और मंडी ज़िले में भी मेरे विधानसभा क्षेत्र में बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। 500 से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। उनके सामने अब बड़ी चुनौती है कि आने वाले समय में वे घर कहां बनाएं क्योंकि घर के साथ-साथ जमीन भी बह गई। इन सभी विषयों को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया। केंद्र की सरकार ने राहत बचाव के दौरान जो काम किया है वह तारीफ के योग्य है। यह राज्य सरकार का विषय है लेकिन वे बहुत गंभीरता के साथ इन सभी विषयों को नहीं ले रही है। हाल ही में जो NDRF का पैसा जारी किया गया है, वह राज्य में जाता है और राज्य सरकार उसे कहां खर्च कर रही है उसकी जानकारी नहीं मिल रही है। इसलिए हम हिमाचल प्रदेश से क्षेत्र विशेष रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे जिसके अनुसार काम किया जाए तो बेहतर होगा। प्रधानमंत्री का मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे समय दिया। उन्होंने आश्वसन दिया कि हिमाचल प्रदेश के लिए इस त्रासदी के दौरान जो भी मदद की जा सकती है, वे करेंगे।