जालंधर कोर्ट में पेश हुए अभिनेता राज कुमार राव, जानें मामला
जालंधर, 28 जुलाई (चंदीप भल्ला) - जालंधर कोर्ट में पेश हुई फिल्म 'बहन होगी तेरी' में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने के मामले में थाना 5 में 2017 में दर्ज एक मामले में अभिनेता राज कुमार राव जेएमआईसी सृजन शुक्ला की अदालत में पेश हुए। अदालत ने उन्हें ज़मानत दे दी और मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तारीख तय की।
राज कुमार राव को पहले ज़मानत मिल गई थी, लेकिन अदालत में पेश न होने पर अदालत ने उनके ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया, जिस पर राज कुमार राव ने आज अदालत में आत्मसमर्पण कर ज़मानत हासिल कर ली। इस फिल्म में भगवान शंकर को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में निर्माता, निर्देशक नितिन और अमूल विकास के अलावा श्रुति हसन और राज कुमार के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था।