Manhattan Shooting: अमेरिका में गोलीबारी के दौरान पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत
न्यूयॉर्क, 29 जुलाई - न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में पार्क एवेन्यू की एक ऑफिस बिल्डिंग में गोलीबारी से पांच लोगों की मौत, जिसमें एक पुलिस अधिकारी भी शामिल। हमलावर की पहचान 27 वर्षीय शेन तामुरा के रूप में हुई है, जो लास वेगास का रहने वाला था।
बता दें कि घटना शाम 6:30 बजे के करीब पार्क एवेन्यू स्थित एक हाई-प्रोफाइल ऑफिस बिल्डिंग में हुई, जहां कई प्रमुख वित्तीय कंपनियां और नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के दफ्तर हैं। मामवे में प्रत्येक्षदर्शी के तौर पर उस बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर एक प्रेजेंटेशन दे रही जेसिका चेन ने बताया कि उन्होंने पहली मंजिल से एक के बाद एक कई गोलियों की आवाजें सुनीं। वहां मौजूद लोग कंफ्रेंस रूम में जाकर छिप गए और दरवाजे को फर्नीचर से बंद कर दिया।