लोकसभा में अमित शाह का सम्बोधन आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की


नई दिल्ली, 29 जुलाई - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की। इसके बाद ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रम में मारे गए और घायल लोगों के प्रति भी संवेदना प्रकट की। अमित शाह ने कहा कि पहलगाम जैसी घटना पर चर्चा भी होनी चाहिए और चिंता भी होनी चाहिए। मैं पूरे देश को ऑपरेशन महादेव की जानकारी देना चाहता हूं। कल तीन आतंकवादी सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में मारे गए हैं। इनमें से सुलेमान लश्कर ए तैयबा का कमांडर था और पहलगाम हमले में लिप्त था। इसके सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। बाकी दोनों आतंकी भी ए ग्रेड आतंकी थे। मैं पूरे देश को बताना चाहता हूं जिन्होंने बैसारण घाटी में हमारे लोगों को मारा था, ये तीनों आतंकी वही थे और तीनों को मारा गया है। 

#लोकसभा