संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा, लोकसभा 12 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली, 28 जुलाई - लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। लोकसभा में विपक्ष के हंगामे पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सवाल उठाए कि विपक्ष प्रश्नकाल क्यों नहीं चलाना चाहता। बिरला ने कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की और आज उस पर चर्चा होनी है फिर हंगामा क्यों किया जा रहा है? लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्षी सांसदों से सदन की गरिमा बनाकर रखने की अपील की। हालांकि जब इसके बाद भी विपक्षी सांसद शांत नहीं हुए तो लोकसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया।
#लोकसभा