हम लोकसभा और राज्यसभा में पूरी मजबूती के साथ SIR की निंदा करते हैं - जिया उर रहमान बर्क

दिल्ली, 28 जुलाई - समाजवादी पार्टी सांसद जिया उर रहमान बर्क ने बिहार में जारी SIR के मुद्दे पर कहा कि हम लोकसभा और राज्यसभा में पूरी मजबूती के साथ SIR की निंदा करते हैं। हम चाहते हैं कि सरकार इसे वापस ले। इस प्रकार की प्रथा पर तत्काल रूप से रोक लगनी चाहिए। 
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के लोग रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा ऑपरेशन सिंदूर पर दिए गए बयान से संतुष्ट नहीं है। उनके बयान में पूरी तरह से सारी बात मुकम्मल नहीं आ पाई, जिसको पूरा देश जानना चाहता है। वो आतंकवादी कहां से आए, अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए? हर चीज की जानकारी देश को होनी चाहिए।

#हम लोकसभा और राज्यसभा में पूरी मजबूती के साथ SIR की निंदा करते हैं - जिया उर रहमान बर्क