केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉल के ज़रिए दिव्या देशमुख को दी बधाई
नई दिल्ली, 28 जुलाई - केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिव्या देशमुख को बधाई दी, जिन्होंने जॉर्जिया के बटुमी में आयोजित 2025 फिडे शतरंज विश्व कप जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया है। आपको बता दें कि इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख को फिडे महिला विश्व शतरंज चैंपियन 2025 बनने पर बधाई दी थी। कोनेरू हम्पी ने भी पूरे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों खिलाड़ियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
महिला शतरंज विश्व कप के फाइनल मैच में दिव्या ने ग्रैंडमास्टर और हमवतन कोनेरू हम्पी को हराकर खिताब जीता। वह फिडे महिला शतरंज विश्व कप जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।
#केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉल के ज़रिए दिव्या देशमुख को दी बधाई