Defense Minister ने जब भारतीय सेना की उपलब्धियां गिनाईं तो विपक्ष न ताली बजा रहा था और न ही मेज थपथपा रहा था: Anurag Thakur

नई दिल्ली, 28 जुलाई - सदन में 'ऑपरेशन सिन्दूर' पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अब तक जितने भी विपक्षी सांसदों ने यहां बात की है, उनमें से एक भी सांसद ने खड़े होकर यह नहीं कहा कि इस आतंकवादी हमले में लोगों से उनका धर्म पूछा गया और उन्हें मार दिया गया। बताइए, विपक्षी सांसदों को ऐसा कहते हुए क्या तकलीफ़ हुई? जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों पर चर्चा कर रहे थे, तो कोई तालियाँ नहीं बजा रहा था, कोई मेजें थपथपा रहा था।

#Defense Minister ने जब भारतीय सेना की उपलब्धियां गिनाईं तो विपक्ष न ताली बजा रहा था और न ही मेज थपथपा रहा था: Anurag Thakur