संसद की कार्यवाही शुरू, राजनाथ सिंह कर रहे हैं संबोधन 

नई दिल्ली, 28 जुलाई - संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है और ऑपरेशन सिंदूर पर राजनाथ सिंह ने बोलना शुरू कर दिया है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि 'मैं पूरे देश की तरफ से सेना के जवानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। आज मैं ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कुछ अहम विषयों को रखने के लिए मैं यहां खड़ा हूं। सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। यह आतंकवाद के खिलाफ एक प्रभावी और निर्णायक प्रदर्शन था। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इस हमले में हमारे 25 निर्दोष नागरिकों सहित एक नेपाली नागरिक की भी जान गई। उन लोगों की धर्म पूछकर जान ली गई। यह घटना भारत की सहनशक्ति की सीमा की भी परीक्षा थी।'

पीएम मोदी ने सेनाओं को निर्णायक कार्रवाई की छूट दी। इसके बाद हमारे सैन्य नेतृत्व ने पूरी मैच्योरिटी से जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर विकल्प का पूरी गहराई से जवाब दिया। हमने उन विकल्पों को चुना, जिससे आतंकियों को नुकसान पहुंचे और आम नागरिकों को कोई नुकसान न होने पाए। हमारी सेनाओं ने 9 आतंकी ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। इन हमलों में 100 से अधिक आतंकी, उनके हैंडलर, ट्रेनर मारे गए। इन्हीं आतंकी संगठनों को पाकिस्तानी सेना का खुला समर्थन प्राप्त है। 

#संसद
# राजनाथ सिंह