लोकसभा में अमित शाह का सम्बोधन:निर्दोष नागरिकों को मारने वाले तीनों आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए
नई दिल्ली, 29 जुलाई - अमित शाह ने कहा कि 'पहलगाम आतंकी हमला एक बजे हुआ और मैं शाम साढ़े पांच बजे श्रीनगर में उतर चुका था। 23 अप्रैल को एक सुरक्षा मीटिंग की गई, सभी सुरक्षाबलों के साथ इस बैठक में ये तय किया गया कि पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी पाकिस्तान भाग न पाएं और हमने इसकी व्यवस्था की। हमें दाचिगाम में आतंकियों की मौजूदगी का पता चला। मई से 22 जुलाई तक इस सूचना की पुष्टि की कोशिश की गई। सेना, सीआरपीएफ और आईबी के अधिकारी आतंकियों के सिग्नल पाने के लिए घूमते रहे। हमें जब सिग्नल मिल गए तो आतंकियों को घेरा गया। कुल मिलाकर कल जो ऑपरेशन हुआ, उसमें हमारे निर्दोष नागरिकों को मारने वाले तीनों आतंकी मौत के घाट उतार दिए गए। सुलेमान उर्फ फैजल जट, अफगान और जिब्रान नामक आतंकियों ने ही पहलगाम आतंकी हमला किया। जिन लोगों ने इन आतंकियों को मदद की थी, उनसे भी पहचान कराई गई कि ये ही पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी थे। साथ ही घटनास्थल से मिले कारतूस की एसएफएल जांच कराई गई। कल के ऑपरेशन में मिले कारतूस की भी जांच की गई और राइफल्स को चंडीगढ़ भेजकर भी जांच कराई गई। इन सभी जांच में तय हो गया कि ये तीनों वही आतंकी थे।'