लोकसभा में अमित शाह का सम्बोधन: ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को दुनिया के सामने बेनकाब किया
नई दिल्ली, 29 जुलाई - गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'हमने पाकिस्तानी डीजीएमओ से बात की और उन्हें हमारी कार्रवाई की जानकारी दी। ये मनमोहन सरकार नहीं कि मुंबई हमला हुआ तो हम चर्चा करते रहे। ये मोदी सरकार है, जो तुरंत कार्रवाई करती है। हमने आतंकी ठिकानों पर हमला किया और पाकिस्तान ने अपने ऊपर हमला माना। दूसरे दिन आतंकियों का जनाजा हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के अफसर और अधिकारी शामिल हुए। इसने पाकिस्तान को पूरी दुनिया में एक्सपोज कर दिया कि पाकिस्तान में आतंकवाद सरकार से वित्तपोषित है। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य अड्डों पर हमला किया लेकिन हमें कोई नुकसान नहीं हुआ। दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने सैन्य अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक की और जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया गया। इनमें से आठ एयरबेस को इतनी सटीकता से निशाना बनाया गया कि उनकी एयर डिफेंस धरी की धरी रह गई।'