लोकसभा में अमित शाह का सम्बोधन:चिदंबरम पर उठाए सवाल


नई दिल्ली, 29 जुलाई - मुझे एक दुख हुआ कि कल इस देश के पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि ये आतंकी पाकिस्तान से आए? ये कब उठाया, जब संसद में चर्चा होने वाली थी। क्या कहना चाहते हैं, क्या पाकिस्तान को बचाना चाहते हैं। इससे आपको क्या मिलेगा? बता दूं कि तीन में से दो के पाकिस्तानी वोटर कार्ड मिले हैं। ढोक से जो चॉकलेट मिलीं, वो भी पाकिस्तान में बनीं थी। जब चिदंबरम ये सवाल उठा रहे हैं तो इस देश का पूर्व गृहमंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं। चिदंबरम पाकिस्तान पर हमले पर भी इससे सवाल खड़ा कर रहे हैं। जब पूरी दुनिया में हमारे सांसद गए और सभी ने माना कि पाकिस्तान ने हमला किया, लेकिन पाकिस्तान को बचाने का ये षडयंत्र आज देशवासी जान रहे हैं। आप बच नहीं पाएंगे। 

#लोकसभा