भारी बारिश ने बढ़ाई लंबाथाच वासियों की चिंता 

गोहर, 8 अगस्त (सुभाग सचदेवा)- लगातार हो रही बारिश के कारण पिछले 38 दिनों से लंबाथाच में हुए भारी भूस्खलन को अभी तक सड़कों से हटाया नहीं गया जिस वजह से बारिश के साथ लगातार कीचड़ व मलवा बाजार में आता जा रहा है जिससे स्थानीय दुकानदारों आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने स्थानीय दुकानदारों ने लोक निर्माण विभाग व प्रशासन से मांग की है कि लंबाथाच बाजार के नजदीक हुए भूस्खलन व मलवे को हटाया जाए ताकि बारिश के दौरान मलवा व कीचड़ बाजार में आने से दुकानदारों को नुकसान होने की संभावना बढ़ रही है।

#भारी बारिश
# लंबाथाच