चमोली (उत्तराखंड): बादल फटने से 6 इमारतें हुईं क्षतिग्रस्त, 7 लोग लापता
देहरादून, 18 सितंबर - उत्तराखंड के चमोली में नंदानगर नगर पंचायत के कुंत्री लगफली वार्ड में बादल फटने से छह इमारतें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सात लोग लापता हैं और दो को बचा लिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। इसके साथ ही, भारी बारिश ने धुर्मा गाँव में घरों को भी नुकसान पहुँचाया है। इस बीच, देहरादून जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को आज बंद रखने का आदेश दिया गया है।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि बुधवार रात चमोली जिले के नंदानगर घाट क्षेत्र में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। नंदानगर के कुंत्री लगफली वार्ड में छह घर मलबे में दब गए। एसडीआरएफ की एक टीम नंदप्रयाग पहुँच गई है और एनडीआरएफ भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है। सीएमओ पुलिस ने बताया कि एक मेडिकल टीम और तीन 108 एम्बुलेंस मौके पर भेजी गई हैं। भारी बारिश से नंदनगर तहसील के धुर्मा गाँव में भी 4-5 इमारतों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। राहत की बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ। मोक्ष नदी का जलस्तर बढ़ गया है।