कैरोलिना हरेरा की येलो  ड्रेस ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल 


वॉशिंगटन, 18 सितंबर - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ब्रिटेन की राजकीय यात्रा पर पहुंचे हुए हैं, जहां उनका और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप का विंडसर कैसल में शाही स्वागत किया गया है। राष्ट्रपति ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया विंडसल कैसल में ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला द्वारा आयोजित भव्य रात्रिभोज में शामिल हुए। इस दौरान मेलानिया ट्रंप ने गुलाबी बेल्ट के साथ एक बोल्ड ऑफ शोल्डर कैरोलिना हरेरा येलो गाउन पहना था। लेकिन 55 वर्षीय फर्स्ट लेडी की इस ड्रेस ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग खुलकर इसके चटख रंग को लेकर अपनी नापसंदगी जाहिर कर रहे हैं।

फर्स्ट लेडी के ड्रेसिंग सेंस पर भड़के यूजर
एक यूजर ने कहा, 'मुझे माफ कीजिए, लेकिन मुझे मेलानिया की पीली ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं है।' एक अन्य ने कहा, 'यह बहुत अजीब है। मैं बस कह रहा हूं।' एक दूसरे यूजर ने पोस्ट में कहा, 'मुझे यह ड्रेस बिल्कुल पसंद नहीं है। मुझे नहीं लगता कि यह अच्छी लग रही हैं। हरा रंग ज्यादा अच्छा होता।'

#कैरोलिना हरेरा की येलो