मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली युवा उत्सव 2025 का किया उद्घाटन 

सांखली (उत्तरी गोवा), 28 सितंबर - गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सांखली युवा उत्सव 2025 का उद्घाटन किया और युवा रन को हरी झंडी दिखाई।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के नशामुक्त भारत अभियान के तहत पूरे गोवा में युवा रन का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत सांखली युवा उत्सव में युवा दौड़ का आयोजन किया गया... संखली युवा महोत्सव में 1,000 से ज़्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। यह युवा महोत्सव 3 महीने तक चलेगा और इसके तहत 18 गतिविधियां आयोजित की गई हैं। 

#मुख्यमंत्री
# प्रमोद सावंत
# सांखली युवा उत्सव 2025