बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को किया संबोधित

मुजफ्फरपुर, 21 अक्तूबर - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी सरकार लगातार 20 वर्षों से विकास के कामों में लगी हुई है लेकिन हम लोगों के पहले जो सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी वो याद कीजिए। शाम के समय के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकलते थे... समाज में कितना विवाद था... शिक्षा की भी यही स्थिति थी... सड़के बहुत कम थी और बिजली भी बहुत कम घरों में थी... लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया... अब किसी प्रकार के डर या भय का वातावरण नहीं है। राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है। 10 लाख रोजगार की बात थी, अब उसके लिए इतना काम किया गया है कि जहां तक रोजगार की बात है तो 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है। कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। हमने तय किया है कि आगामी 5 साल में हम लोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे। हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना, 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' शुरू की गई। जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार की राशि दी जा रही है। अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को ये राशि दी जा चुकी है। शेष महिलाओं को राशि देने हेतु तिथि निर्धारित कर दी गई है। जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। 

#बिहार
# मुख्यमंत्री
# नीतीश कुमार
# जनसभा