कांग्रेस की ओर से अभी तक 'फ्रेंडली फाइट' नहीं हुई - पप्पू यादव
पटना (बिहार), 19 अक्तूबर - महागठबंधन में सीटों के बटवारे पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस अपना गठबंधन तोड़ नहीं रही है, वह निभाती है। कांग्रेस की ओर से अभी तक 'फ्रेंडली फाइट' नहीं हुई है। कल के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा। मुझे ऐसा लगता है कि हमारे गठबंधन को तोड़ने में कोई बड़ी ताकत लगी हुई है। क्या बिना कांग्रेस के सरकार बना ली जाएगी या बिना कांग्रेस के कोई मुख्यमंत्री बन जाएगा?
JMM द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव में 6 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने पर उन्होंने कहा कि JMM के साथ 3 से 4 सीटों पर गठबंधन करना चाहिए। मैं लालू यादव से कहूंगा कि यह गलत है और आप पुरानी परंपरा व ये आदत छोड़िए। दूसरे लोगों से कुछ सीखें और JMM को गठबंधन में रखें। हमारे नेता गठबंधन धर्म को मजबूत करना चाहते हैं लेकिन नेता के विचार पर कोई हमला करेगा तो उस हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।