पंजाब मंडी बोर्ड ने संगरूर अनाज मंडी के लिए 19 अस्थायी यार्डों को दी मंज़ूरी 

संगरूर, 7 अक्टूबर (धीरज पिशोरिया)- पंजाब मंडी बोर्ड ने मार्केट कमेटी संगरूर के अंतर्गत अनाज मंडी संगरूर के लिए 19 अस्थायी यार्डों को मंज़ूरी दे दी है। पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव रामवीर आईएएस द्वारा जारी एक पत्र के अनुसार, खरीफ सीजन 2025 के दौरान धान की खरीद और भंडारण के लिए 19 अस्थायी यार्डों को मंज़ूरी दी गई है ताकि खरीद कार्य सुचारू रूप से चल सके। संगरूर ज़िला मंडी अधिकारी को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि यह अधिसूचना उपायुक्त और संबंधित मार्केट कमेटी सचिव को भेजी जाए। इससे आढ़तियों और किसानों की समस्या का काफी हद तक समाधान हो जाएगा।

#पंजाब मंडी बोर्ड ने संगरूर अनाज मंडी के लिए 19 अस्थायी यार्डों को दी मंज़ूरी