बिलासपुर में बस पर पहाड़ का मलबा गिरने से 15 लोगों की मौ.त
बिलासपुर, 7 अक्तूबर (कश्मीर ठाकुर) - मंगलवार बिलासपुर जिले के बरठीं क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा पेश आया, जब एक निजी बस अचानक भूस्खलन की चपेट में आ गई। मरोतन से घुमारवीं जा रही यह बस जैसे ही झंडूता के पास पहुंची, ऊपर से भारी मात्रा में मलबा सीधे बस की छत पर आ गिरा।प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, हादसे के वक्त बस में लगभग 30 यात्री सवार थे। अभी तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल मौके पर पहुंच गया और रेस्क्यू अभियान जारी है। मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए जेसीबी और अन्य मशीनरी का सहारा लिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।बताया जा रहा है कि बारिश के चलते इलाके में पहले से ही भूस्खलन का खतरा बना हुआ था। प्रशासन ने लोगों से पहाड़ी रास्तों पर यात्रा करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है।