बिलासपुर हादसा: फगोग गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौ.त

बिलासपुर, 7 अक्टूबर (कश्मीर ठाकुर) - बिलासपुर में हुए एक हादसे में फगोग गाँव के एक ही घर के चार लोगों की मौत हो गई। विपन की पत्नी अंजना और उनके दो बच्चे, 7 वर्षीय नक्ष और 4 वर्षीय आरव, और विपन के भाई राजकुमार की पत्नी कमलेश कुमारी की मौत हो गई है। गांव में मातम छा गया है। भारी जनहानि की सूचना है। लोग घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे हुए हैं। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। 2 बच्चों को जीवित बचा लिया गया है। 15 मृत निकाले गए हैं।

#बिलासपुर हादसा: फगोग गांव के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौ.त