पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा  का निधन


मोहाली , 8 अक्टूबर -  पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा  काआज निधन हो गया । पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की हालत में 10 दिन बीत जाने के बाद भी कोई खास सुधार नहीं था । वे इस समय मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं। दूसरी तरफ, पूरे पंजाब में उनके फैंस और परिवार वाले उनकी सलामती के लिए अरदास कर रहे हैं।

#राजवीर जवंदा का निधन