बच्ची से बदसलूकी के मामले में SHO भूषण कुमार लाइन हाज़िर
जालंधर, 9 अक्टूबर - अक्सर विवादों में घिरे रहने वाले पंजाब पुलिस के SHO भूषण कुमार का एक और कारनामा सामने आया है। इस घटना से पहले, भूषण कुमार का पश्चिमी क्षेत्र के एक आप नेता से चोरी के एक मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर फिल्लौर ट्रांसफर कर दिया गया था। अब, फिल्लौर थाने में SHO भूषण कुमार का एक और गलत काम सामने आया है, जिसके कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि उन्होंने एक महिला से कहा कि अगर उसकी बेटी के साथ कोई गलत काम हुआ है, तो वह खुद इसकी पुष्टि करके उसे बताएँगे। इतना ही नहीं, SHO की हिम्मत तो देखिए, उन्होंने उक्त महिला पर अपने सरकारी आवास पर आने का दबाव बनाया। SHO के बार-बार फ़ोन करने पर उसने अपने पति को सारी बात बता दी। इसके बाद उन्होंने SHO के खिलाफ खुलकर बात की। SHO भूषण कुमार और पीड़िता की मां के बीच हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग तेज़ी से वायरल हो गई है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है और पूरे मामले की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। रिकॉर्डिंग की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। इंस्पेक्टर अमन सैनी को नया एसएचओ नियुक्त किया गया है।